ऑटोमोबाइल

Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत

टेक्नोलॉजी

Chatgpt Go-Perplexity Pro free: AI की बड़ी सौगात, ChatGPT और Perplexity का प्रीमियम एक्सेस मिलेगा फ्री, जाने तरीका

ज्योतिष

Chhath Puja 2026 Date in Bihar:कब है छठ पूजा? अगले साल इस दिन से होगी महापर्व की शुरुआत नोट कर ले डेट

मनोरंजन

Indian Movies Of 2025: किसने मारी बाजी ? 2025 मे सबसे जादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्मों मे कोन आगे? देखे लिस्ट

एजुकेशन

Bihar GK Question: बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जो BPSC, BSSC व अन्य परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

बिज़नेस

Gold Silver Prices Crash: सोने चांदी के भाव मे बड़ी गिराबट, जाने आज का ताज़ा रेट

लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2025 Wishes: पहिले पहिल हम कईनी…अपनों को खास अंदाज में दीजिए छठ पूजा की शुभकामनाएं

ऑटोमोबाइल / Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत

Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत

Reported by: Ground Repoter | Written by: Khabar Bandhan | Agency: SN Media Network
Last Updated:

Winter Car Care Tips| How to care your car in winter : सर्दियों में कार की सही देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. कम तापमान की वजह से इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, बैटरी की क्षमता कम हो जाती है और टायर की ग्रिप भी कमजोर पड़ सकती है. ऐसे मौसम में गाड़ी चलाते समय कई समस्याएँ सामने आ सकती हैं. इसलिए ठंड के दिनों में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी गाड़ी को सर्दी में भी बेहतरीन हालत में रख सकते हैं.

इंजन का खास ख्याल रखें(How to care car in winter in hindi)

  • सर्दी में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत आती है और नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.
  • सर्दियों की शुरुआत से पहले इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर बदलवा लें.
  • ठंड के मौसम के लिए उपयुक्त ऑयल का इस्तेमाल करें.
  • कूलेंट का लेवल जांचें और एंटी-फ्रीज मिलाना न भूलें.यह इंजन को जमने से बचाता है और ठंड में बेहतर परफॉर्मेंस देता है.

बैटरी की हेल्थ चेक करना न भूलें

  • सर्दियों के दौरान बैटरी जल्दी कमजोर पड़ती है, जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती.
  • बैटरी टर्मिनल साफ रखें और उन पर हल्की ग्रीस लगाएँ.
  • बैटरी में पानी सही मात्रा में हो, यह जांचें.
  • बैटरी पुरानी हो तो उसे पहले ही बदलवा दें, ताकि ठंड में दिक्कत न आए.

टायर की ग्रिप और प्रेशर पर ध्यान दें

  • ठंड में टायर प्रेशर स्वाभाविक रूप से कम हो जाता है और पकड़ भी घटती है.
  • नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें.
  • टायर की ट्रेड़ गहराई जांचें जरूरत हो तो नए टायर लगवाएँ.

विंडशील्ड और वाइपर की जांच करें

  • ठंड में विंडशील्ड पर ओस या बर्फ जमने से विजिबिलिटी कम हो जाती है.
  • सुनिश्चित करें कि वाइपर ब्लेड अच्छी हालत में हों.
  • वॉशर टैंक में एंटी-फ्रीज मिलाएँ ताकि फ्लूइड न जमे.
  • विंडस्क्रीन डिफॉगर का उपयोग करें, यह धुंध जल्दी हटाता है.

ब्रेक सिस्टम की सर्विस जरूर करवाएं

  • सर्दियों में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ब्रेक का सही काम करना बेहद जरूरी है.
  • ब्रेक पैड, डिस्क और ब्रेक फ्लूइड की जांच करवाएँ.
  • कार की सभी लाइट्स और इंडिकेटर्स चेक करें.
  • हीटर और डिफ्रॉस्टर सही तरह काम कर रहे हों, यह भी सुनिश्चित करें.

इमरजेंसी किट गाड़ी में रखें

सर्दियों में यात्रा के दौरान अचानक किसी स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी किट रखना बहुत उपयोगी है.
किट में रखें:

  • कंबल
  • टॉर्च
  • जंपर केबल
  • ग्लव्स और छोटी फर्स्ट-ऐड किट

अगर कार लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करनी है, तो बैटरी डिस्कनेक्ट कर दें.

ड्राइविंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें(Winter driving tips hindi)

कार स्टार्ट करने के बाद उसे 1–2 मिनट तक गर्म होने दें.

अचानक एक्सीलरेट या ब्रेक लगाने से बचें.

फिसलन वाली सड़क पर धीमी गति से चलाएँ.

आगे वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें.

इन छोटी-छोटी सावधानियों से आप ठंड में भी सुरक्षित और आरामदायक ड्राइव का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़े: Chatgpt Go-Perplexity Pro free: AI की बड़ी सौगात, ChatGPT और Perplexity का प्रीमियम एक्सेस मिलेगा फ्री, जाने तरीका

POLL ✦
0 VOTES

सर्दियों में कार की देखभाल: कितनी है आपकी तैयारी?


ABOUT THE AUTHOR

Khabar Bandhan
Khabar Bandhan

...और पढ़ें


Samastipur News को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Tags :

First Published : November 1, 2025, 08:00 PM GMT+0530

ऑटोमोबाइल / Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत