ChatGPT Go और Perplexity Pro का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त, ₹23,000 की होगी बचत. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अब हर कोई कर रहा है. इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच, यूज़र्स के लिए एक शानदार खबर है. जानिए केसे इस ऑफर को ले सकते है.
क्या है ऑफर मे
- ChatGPT का प्रीमियम वर्जन ChatGPT Go भारत में अब एक साल तक मुफ्त उपलब्ध किया जा रहा है.
- साथ ही Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन भी भारत में यूज़र्स को एक साल के लिए मुफ्त मिल रहा है.
- अगर दोनों ऑफर का लाभ लिया जाए, तो सालभर में लगभग ₹23,000 तक की बचत हो सकती है.
ऑफर की खास बातें
ChatGPT Go के बारे में
- ChatGPT Go की मासिक कीमत भारत में ₹399 है.
- ऑफर की शुरुआत 4 नवंबर 2025 से होगी.
- इसमें मुफ्त संस्करण की तुलना में बेहतर फीचर्स मिलेंगे- जैसे ज्यादा सवाल, छवियों को जनरेट करने की सुविधा.
Perplexity Pro के बारे में
- यह सब्सक्रिप्शन आमतौर पर लगभग ₹17,000/वर्ष के हिसाब से है.
- इसे पाने के लिए कुछ स्थिति लागू है, भारत में Airtel यूज़र्स को इसे मुफ्त रूप में मिल रहा है.
ChatGPT Go activate एसे करे
- अपने ब्राउज़र पर chat.openai.com खोलें या ChatGPT मोबाइल ऐप खोलें.
- अपना OpenAI/ChatGPT अकाउंट से लॉगिन करें. अगर अकाउंट नहीं है तो नया बनाएं (ईमेल/Google/Apple से).
- ऑफ़र शुरू होने के बाद (जैसे खबर में कहा गया तारीख पर) Settings/Plan वाले पेज पर “Claim” या “Upgrade” का बटन देखें.
- क्लिक कर के ऑफ़र एक्टिवेट कर लें, आपकी प्रोफाइल/प्लान में लागू हो जायेगा.
Perplexity Pro का लाभ एसे उठाए
- अपने मोबाइल में Airtel Thanks ऐप खोलें और अपने Airtel नंबर से लॉगिन करें.
- ऐप के मेन्यू में Rewards या Offers वाला सेक्शन खोजें, वहा Perplexity Pro का कार्ड/बैनर दिखेगा.
- Perplexity Pro वाले कार्ड/बैनर पर टैप करें, फिर Activate ऑप्शन चुनें.
- क्लेम पूरा होने के बाद Perplexity (website/app) पर लॉगिन कर के चेक करें.
ये भी पढ़े: Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत