Gold Silver Price: आज (मंगलवार) सोना और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.भारतीय सर्राफा बाजार में 28 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,19,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी कमी आई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार (27 अक्टूबर) की शाम तक 22 कैरेट सोना (916 शुद्धता) ₹1,10,907 प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह घटकर ₹1,09,154 प्रति 10 ग्राम रह गया.
आज 24 कैरेट सोना (999 शुद्धता) करीब ₹1,913 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी (999 शुद्धता) में ₹1,631 प्रति किलो की गिरावट आई है.
सोना-चांदी के दाम गिरने के पीछे ये हैं प्रमुख कारण
- सुरक्षित निवेश की मांग में कमी
अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापारिक तनाव अब कम हो गया है. इसके चलते निवेशक सोना-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों से पैसा निकालकर शेयर बाजार और अन्य जोखिम वाले निवेशों में लगाने लगे हैं. - कीमतों में अधिक तेजी
हाल ही में सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. कई विशेषज्ञों का मानना था कि यह तेजी कृत्रिम हो सकती है, यानी दामों में “बुलबुला” बन गया था. इस वजह से निवेशक अब नए निवेश से बच रहे हैं. - मुनाफावसूली
पिछले कुछ महीनों में सोना और चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया था. अब कई निवेशक मुनाफा निकालने के लिए अपने निवेश बेच रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा है. - औद्योगिक मांग में गिरावट
खासकर चांदी की मांग उद्योगों में कम हुई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर से कमजोर ऑर्डर मिलने के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है.
MCX पर आज सोना-चांदी के भाव में गिरावट
मंगलवार को MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. शाम 5 बजे तक सोना ₹2,257 गिरकर ₹1,18,700 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, यानी इसमें करीब 1.87% की कमी दर्ज की गई.
दिनभर के कारोबार में सोने का न्यूनतम स्तर ₹1,17,628 और अधिकतम स्तर ₹1,20,106 प्रति 10 ग्राम रहा.
सोमवार को सोना ₹1,20,957 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी के दाम में भी गिरावट जारी
सोने की तरह चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. 28 अक्टूबर को चांदी की कीमत घटकर ₹1,54,900 प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 2.03% गिरकर $47.60 प्रति औंस रह गया है.
निवेशक लगातार मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे दामों पर दबाव बना हुआ है.
ये भी पढ़े: Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत