Highest Grossing Indian Movies Of 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. दस महीने बीत चुके हैं और महज़ दो महीने बाद यह साल भी इतिहास बन जाएगा.फिल्मों के नजरिए से देखा जाए तो 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक सफल वर्ष साबित हुआ है.
पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर पहला स्थान हासिल किया है.
'कांतारा चैप्टर 1' रहा नंबर 1 पर 'छाबा' को संतुष्ट करना पड़ा नंबर 2 पर
फिल्मों के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में अब बड़ा बदलाव आया है. विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा', जो फरवरी में रिलीज़ हुई थी और लंबे समय तक टॉप पर थी, उसे ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा चैप्टर 1' ने पीछे छोड़ दिया है.
Kantara Box Office Collection
- 'कांतारा चैप्टर 1' (02 अक्टूबर को रिलीज़) ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹850 करोड़ से ₹900 करोड़ के बीच वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन जुटाकर पहला स्थान हासिल कर लिया है.
- इसके विपरीत, 'छावा' अब दूसरे स्थान पर है, जिसका कुल कारोबार ₹797.34 करोड़ से ₹809 करोड़ के बीच रहा है.
Saiyaara Box Office Collection
टॉप 5 में शामिल अन्य फिल्में
जैसे 'कुली' (₹675 करोड़) और 'सैयारा' (₹579.23 करोड़), ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस वर्ष ₹500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करना कई फिल्मों के लिए संभव हो पाया. 'वॉर 2', 'महावतार नरसिम्हा' और 'लोका चैप्टर 1' जैसी फिल्मों ने भी ₹300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करके सूची को और मज़बूत बनाया, जो भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक शानदार और रिकॉर्ड तोड़ साल की पुष्टि करता है.
ये भी पढ़े: Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत