Chhath Puja 2025 Wishes: छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अपने परिजनों और रिश्तेदारों को यहा से भेजे शुभकामनाएं.
छठ पूजा विशेज 2025 (Chhath Puja Wishes 2025)
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन.
छठी मैया का आशीर्वाद सदा बना रहे
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली.
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार.
Chhath Puja Wishes
छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव,
और छठी मइया का आशीर्वाद.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने धूमधाम से मनाया है.
Happy Chhath Puja 2025
छट पूजा की शुभकामनाए
छठ पर्व की तरह ही आपकी हर सुबह नई उम्मीदों और खुशियों से भरी हो.
पूरा परिवार हमेशा साथ रहे.
खुशियों की बौछार हो. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठ पर्व का सूर्योदय आपके जीवन में खुशियों की अनगिनत किरणें बिखेरे.
हमेशा ज्ञान का प्रकाश मिले और सफलता कदमों को चूमें.जय छठी मैया!
छठ का पर्व है बेहद पावन…इस दिन सभी में प्रेम भाव बढ़े और सभी संकटों का नाश हो,
हर तरफ सकारात्मकता बिखरे. (Chhath Puja Ki Shubhkamnaye)
छठ पूजा का ये पावन पर्व आपके जीवन को नई दिशा दे, पूरे परिवार को मिले तरक्की,
प्रेम बढ़े और सभी खुश रहें. छठ पर्व की मंगलकामनाएं!
सूर्यदेव, छठी माता की कृपा से किसी के जीवन में कोई भी दुख न रहे,
आपके जीवन में आएं खुशियां अपार, पॉजिटिविटी लेकर आए छठ का पावन त्योहार!
छठ पर्व की शुभकामनाएं
डूबते सूरज को अर्घ्य चढ़ाएं,
उगते सूरज को भी नमन कर जाएं,
छठी मैया हर मनोकामना पूरी करें,
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
खरना का प्रसाद, अर्घ्य का सम्मान,
भक्ति में डूबा हर इंसान,
छठी मैया सबका कल्याण करें,
यही है सबकी दिल से अरमान.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
नहाय-खाय से शुरू हो त्योहार,
भक्ति में लिपटा हर घर-द्वार,
सूर्य देव की कृपा सदा बनी रहे,
छठ पर्व लाए खुशियों की बहार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Chhath Puja 2025 Wishes
Chhath Puja 2026 Date:कब है छठ पूजा? अगले साल इस दिन से होगी महापर्व की शुरुआत नोट कर ले डेट
Gold Silver Prices Crash: सोने चांदी के भाव मे बड़ी गिराबट, जाने आज का ताज़ा रेट
Winter Car Care Tips in Hindi: सर्दियों में ऐसे करें अपनी गाड़ी की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत